बाल वैज्ञानिकों की तैयार हो रही पौधशाला
राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा बलरामपुर के प्रांगण में गुरुवार को बाल वैज्ञानिकों के अभिनव प्रयासों की एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष होने वाले इस आयोजन की परंपरा में इस वर्ष भी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । विद्यार्थियों के मेंटर व विज्ञान शिक्षक आशीष कुमार वर्मा ने बताता कि पिछले चार वर्षों में इस वार्षिक प्रदर्शनी से ही निकलकर लगभग 8 छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड योजना के अन्तर्गत कुल अस्सी हजार की छात्रवृत्ति प्राप्त की है साथ ही तीन बार प्रदेश स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व भी किया है। विज्ञान प्रदर्शनी में इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने चालीस से भी अधिक मॉडल प्रदर्शित किए जो सौर ऊर्जा व अन्य गैरपारंपरिक ऊर्जा के अन्य स्रोतों पर, प्रदूषण, यातायात, मानव शरीर संरचना आदि पर आधारित थे। प्रथम स्थान पर रहीं आसमां खातून ने कम्प्यूटर पर, द्वितीय स्थान पर रहे ग़ुलाम रब्बानी ने यातायात पर तथा तृतीय स्थान पर रहीं पूनम ने पवन चक्की पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल में डायट बलरामपुर के प्रवक्ता त्रिपुरारी पूजन एवं स्कॉलर्स एकेडमी उतरौला के प्रधानाचार्य संदीप कुमार रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में असलम खान, निदेशक स्कॉलर्स एकेडमी उतरौला ने सभी मॉडल्स को सराहा और कहा कि ग्रामीण अंचल के इस विद्यालय में इस प्रकार के आयोजनों से बाल वैज्ञानिकों की पौधशाला तैयार हो रही है। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन विज्ञान शिक्षक आशीष कुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विनय मोहन त्रिपाठी ने की,उन्होंने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विजयी प्रतिभागियों व विज्ञान शिक्षक को विशेष शुभकामनाएं भी दीं।प्रदर्शनी में इरफान, रोहित, शिल्पा, पुष्पा आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया एवं क्षेत्रवासियों ने भी प्रदर्शनी में रुचि दिखाई।
आनन्द मिश्र 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने