अंबेडकरनगर। सहजादपुर फव्वारा तिराहा से लेकर पुलिस चौकी सहजादपुर तक सड़क के चौड़ीकरण मे से लेकर बाधा बने बिजली के खंभे को हटाने को लेकर विद्युत विभाग द्वारा भारी पैमाने पर धन उगाही की जा रही है।बताते चलें कि शहजाद पुर शहर के अंदर सड़क के चौड़ीकरण में विद्युत के खंभे रोड़ा बने हैं। जिस को हटाने को लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा विद्युत विभाग को सौंप दिया गया था। जिसमें विद्युत विभाग द्वारा खंभों को हटाने को लेकर मकान मालिकों एवं दुकानदारों से 10,000 से लेकर ₹20000 तक की वसूली का मामला प्रकाश में आया है।
एक व्यक्ति ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा पुरानी जगह से पोल हटाने को लेकर एक दूसरे के सामने लगाने के लिए मनमानी धन की मांग की जाती है। और उसके बाद पोल को वहां से हटाकर एक दूसरे के सामने लगाने का सिलसिला शुरू कर दिया जाता है। जब तक विरोध होता है तब तक विद्युत विभाग द्वारा अपना काम करके मोटी रकम ले ली जाती है। विद्युत विभाग में कर्मचारियों द्वारा यह कोई नया कारनामा ही नहीं है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने