गोंडा -आयुक्त, देवीपाटन मण्डल श्री एसवीएस रंगाराव ने आज वैश्विक महामारी कोविड -19 के टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद गोण्डा में एससीपीएम नसिंग पैरामेडिकल कालेज हारीपुर में बनाये गये वैक्सिनेशन सेन्टर तथा जनपद बहराइच के संयुक्त चिकित्सालय जरवल के वैक्सिनेशन सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने वैक्सिनेशन रूम , वेटिंग रूम तथा आब्जर्वेशन रूम आदि का भ्रमण कर संचालित किये जा रहे टीकाकरण से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों से टीकाकरण के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ भी की तथा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को हिदायत दी कि वे अपना परिचय पत्र जरूर लगाये रखें ।        आयुक्त के निरीक्षण के दौरान जनपद गोण्डा के एससीपीएम नर्सिंग कालेज में अवगत कराया गया कि आज इस केन्द्र पर कुल 100 स्वास्थ्य कर्मियो का टीकाकरण कराया जाना है । इसी प्रकार संयुक्त चिकित्सालय जरवल में 100 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा था। आयुक्त ने टीकाकरण के लिए बनाये गये वेंटिग रूम , तथा आर्वोजशन रूम में जाकर की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा टीकाकरण से सम्बन्धित चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कार्मियों से वार्ता कर टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी ली । 
        गोण्डा में निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री आर 0 सी 0 शर्मा , अपर उपजिलाधिकारी महेन्द्र कुमार चिकित्सक डा 0 आरपी सिंह , जनपद बहराइच के सीएचसी जरवल में एसडीएम महेश कुमार कैथल तथा चिकित्सा अधिकारी डा 0 निखिल सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट - प्रेम प्रकाश शुक्ला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने