*बलहा में शुरु हुआ होर्डिंग वार। बधाई संदेश की होर्डिंग को लेकर सपा नेता ने भाजपा नेता पर गम्भीर आरोप।*

सपा नेता कुंदन रावत का आरोप भाजपा नेता आनंद गौड़ ने हमारी होर्डिंग के ऊपर लगवाई अपनी होर्डिंग। राजनीतिक द्वेष भावना के चलते किया जा रहा है ऐसा।

भाजपा नेता आनंद गौड़ ने कहा कि होर्डिंग पर होर्डिंग लगाने की कोई जानकारी मुझे नही है। मेरी सभी होर्डिंग सार्वजनिक स्थानो पर लगी है।  आरोप लगाने वाले पहले अधिकार पत्र दिखायें जहां सिर्फ उनकी ही होर्डिंग लग सकती है हमारी नही, फिर सवाल कर

  



मिहींपुरवा/बहराइच- विधान सभा बलहा में इन दिनों नववर्ष एवं गणतन्त्र दिवस की बधाई संदेश हेतु राजनैतिक नेताओं की ओर से लगाई जा रही होर्डिंग चर्चा का विषय बनी हुई है।  एक ओर बलहा विधानसभा में विभिन्न राजनीतिक दल अपने अपने रंग में रंगी होर्डिंग लगाकर विधानसभा की जनता को बधाई संदेश दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य कुंदन रावत ने भाजपा नेता व सांसद पुत्र आनन्द गौड़ पर बैनर पोस्टर व होर्डिंग को लेकर गम्भीर आरोप लगाया है।
शुक्रवार को सपा नेता कुंदन रावत ने कहा कि क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर लगी हमारी होर्डिंग के ठीक ऊपर भाजपा नेता आनंद गौड़ की होर्डिंग लगवायी गयी हैं। जिसे देख कर लगता है कि भाजपा नेता ने राजनीतिक द्वेष भावना के चलते हमारी लगी हुई होर्डिंग के ऊपर जबरन अपनी होर्डिंग लगवाया है। इस बाबत जब सांसद बहराइच अक्षयवर गौड़ से शिकायत की गयी तो उन्होने कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया। उन्होने कहा कि लगता है भाजपा हमसे डरी हुई है क्योंकि राजनीतिक विरोध नीतियों का होना चाहिये बैनर व पोस्टर को छुपा कर विरोध करना तुच्छ राजनीति का घोतक है। उपरोक्त प्रकरण पर सीओ मिहींपुरवा व जिलाधिकारी बहराइच को अवगत करा दिया गया है। 
सपा नेता के आरोप पर भाजपा नेता आनंद गौड़ ने कहा कि पिछले कई माह से लगी होर्डिंग स्वतः पुरानी हो जाती हैं किंतु होर्डिंग पर होर्डिंग लगाने की कोई जानकारी मुझे नही है जहां तक हमारी होर्डिंग लगाने की बात है तो मेरी सभी होर्डिंग सार्वजनिक स्थानो पर लगायी गयी हैं। आरोप लगाने वालो के पास यदि किसी विभाग से कोई अधिकार पत्र हो जहां सिर्फ उनकी ही होर्डिंग लग सकती है हमारी नही तो पहले वह हमें वह अधिकार पत्र दिखायें उसके बाद सवाल करें।


बहराईच ब्यूरो हेड रामकुमार यादव की रिपोर्ट



     

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने