"आतुर चोर सुस्त व्यापारी"का जुमला तो सुना ही होगा । आज दिखाई भी पड़ा । तहसील करनैलगंज मे पंचायत चुनाव की तैयारी मे जहां राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश मे चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने
समर्थकों नाम बढवाने के लिए पैरवी मे पूरे जोर जोश से तहसील व विकास मुख्यालय पर तीन दिनो से जमावड़ा लगा रहा है परन्तु अव्यवस्था के अभाव का अम्बार देखने को मिला। जहां लोगो की भीड़ को देखते हुए शासन प्रशासन को व्यवस्था करना चाहिए थी वही तहसील करनैलगंज मे प्रकाश की व्यवस्था तक नही थी ।
एकल खिड़की होते हुए लगभग पांच सौ राजस्व ग्रामो के लोगो की भीड़ देखकर भी जिले व तहसील के प्रशासनिक अधिकारियो ने व्यवस्थाओ का अम्बार लगा रहा है,
पटल बाबू गौरीशंकर अपने मोबाइल से लाइट जलाकर अन्धेरे मे काम करने पर मजबूर दिखे । सम्बंधित अधिकारियो ने कोविड उन्नीस मे बिमारी का बहाना लेकर दूरी बनाते दिखे ।
वही अकेले गौरीशंकर बाबू अधंरे मे काम करते हुए लोगों के दबाव मे दिखे । तहसील के अधिकारी मौन रहे ।
अरविन्द कुमार पाण्डेय
गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know