-
अयोध्या।
राम मंदिर नींव खोदाई शुरु। 70 दिन तक चलेगी खोदाई। नींव में प्रयोग होने वाले मैटीरियल की इंजीनियरिंग पर मंथन कर रहे लार्सन एण्ड टूब्रो और टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियर्स। मंदिर निर्माण के दौरान अभी दी किले में तब्दील होगी। राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक अयोध्या सर्किट हाउस में आयोजित। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र हुए शामिल। बैठक में राम मंदिर निर्माण के दौरान सुरक्षा को लेकर एसएसपी दीपक कुमार की मौजूदगी में हुई चर्चा।एसएसपी ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ मंदिर के दौरान रामजन्मभूमि की सुरक्षा रणनीति पर की वार्ता। निर्माण के दौरान विशेष निगरानी मी रहेगी राम जन्मभूमि। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र ने कहा मंदिर के नींव की खोदाई प्रारंभ। नींव भराई के कंपोनेंट, मैटेरियल्स की इंजीनियरिंग पर चल रहा अनुसंधान। मंदिर निर्माण समिति की बैठक में टीसी और एलएनटी कंपनी के अधिकारियों ने अब तक हुए काम का दौरा ट्रस्ट के समक्ष किया प्रस्तुत। इंजीनियर्स की रिपोर्ट के आधार पर मंदिर की नींव की खुदाई प्रारंभ। न्यू की भराई में प्रयोग होने वाले मैटीरियल्स पर आईआईटी चेन्नई आईआईटी रुड़की और दिल्ली के इंजीनियर अपनी रिपोर्ट करेंगे प्रस्तुत। इस रिपोर्ट के आधार पर नींव की भराई का कार्य होगा शुरू। नींव खुदाई के साथ ही पत्थरों की खरीद पर एलएनटी, टीसी और ट्रस्ट करेगा विचार। नींव भराई के बाद परकोटे का कार्य होगा शुरू। राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में दूसरे दिन टीसी और लार्सन एण्ड टूब्रो के इंजिनियर्स राम जन्मभूमि में अब तक हुए कार्य का देंगे प्रेजेंटेशन।------------अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know