'
गिरजा शंकर गुप्ता तहसील ब्यूरो
अंबेडकर नगर 24 जनवरी 2021 "बेटी को अधिकार दो बेटे जैसा प्यार दो"  इस ध्येय  से सेव मार्शल आर्ट एवं स्पोर्ट्स क्लब के बालिका खिलाड़ियों की अगुवाई में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर इंद्रलोक कॉलोनी में स्थित अक्षरधाम मंदिर के बगल में मन मार्शल आर्ट फाइट क्लब का उद्घाटन हुआ आज ताइक्वांडो खिलाड़ियों कृतिका दूबे , रिद्दियांशी तिवारी, समृद्धि पाण्डेय, श्रेया पाण्डेय,साक्षी पाण्डेय, जस्सी तिवारी ने फीता काटकर किया तथा पूरे इंद्रलोक कॉलोनी में सभी ताईक्वाण्डो खिलाड़ियों द्वारा पैदल मार्च कर यह पैगाम दिया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ किसी एक मार्शल आर्ट( युद्ध कला) सिखा कर बेटियों को आत्मनिर्भर निडर और निर्भीक बनाने की आवश्यकता है। 
     अंबेडकरनगर ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के सचिव मंगेश कुमार मन, मार्शल आर्ट फाइट क्लब के प्रशिक्षक रजत मौर्य द्वारा बालिकाओं को तीन दिवसीय निशुल्क ताईक्वाण्डो आत्मरक्षा प्रशिक्षण इंद्रलोक कॉलोनी में अक्षरधाम मंदिर के निकट मन मार्शल आर्ट फाइट क्लब में सोमवार से 2:00 बजे से 3:30 तक दिया जाएगा इस दौरान शैलेंद्र दूबे, निशांत पांडे, मनोज कुमार त्रिपाठी, सुनीता त्रिपाठी, सुनीता द्विवेदी और ताईक्वाण्डो खिलाड़ी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने