ऑनलाइन पठन-पाठन को प्रोत्साहित करने व मिशन प्रेरणा को लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास जारी है। इसके लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशक की तरफ से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। इसमें निर्देशित है कि 26 जनवरी को सभी स्कूलों में ध्वजारोहण कराया जाए। विद्यार्थियों को बुलाने के साथ ही उनके अभिभावक भी अनिवार्य रूप से आमंत्रित किए जाएं।
वाट्स्एप ग्रुप पर विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री भेजी जाएगी
निर्देशित किया गया है कि कोशिश हो कि विद्यार्थी न भी आएं तो अभिभावक जरूर पहुंचें। इसके लिए शिक्षक सभी अभिभावकों से संपर्क करें। अभिभावकों को बताएं कि वह स्कूल में अपना स्मार्ट मोबाइल भी लेकर आएं। यदि उनके पास स्मार्ट मोबाइल न हो तो पड़ोसियों के मोबाइल नंबर साथ लेकर आएं। उस नंबर को स्कूल के वाट्स्एप ग्रुप से जोड़ दें। उस पर नियमित रूप से विद्यार्थियों के लिए पाठ्य सामग्री भेजी जाएगी। उसका प्रयोग विद्यार्थी पड़ोसियों की मदद से करेंगे।
पड़ोसियों से भी आग्रह करें कि पठन-पाठन में वह सहयोग करें
माता-पिता भी इसमें रुचि लें। शिक्षक बच्चों के पड़ोसियों से भी आग्रह करें कि पठन-पाठन में वह सहयोग करें। बच्चों को गृह कार्य कराने व अन्य शैक्षिक गतिविधि को संचालित करने में सहयोग करें। परिवार के लोग भी रुचि लें। 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में अभिभावकों को यह बताएं कि वह किस तरह से गृह कार्य कराएं। दी गई पाठ्य सामग्री का भी प्रयोग करें। समय समय पर स्कूल से संपर्क कर शैक्षणिक सामग्री भी लेते रहें।
बीएसएस ने बताया कि शिक्षकों का दायित्व बढ़ गया है। वह हर वह प्रयास करें जिससे बच्चों की पढ़ाई बेहतर ढंग से चलती रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know