अयोध्या 21जनवरी।
भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी द्वारा 23 जनवरी नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को बड़े हर्षोउल्लास के साथ 2 दिन मनाएगा और 3 चरणों मे कार्यक्रम का होगा आयोजन।
जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती से युवाओं को प्रेरणा लेनी होगी कि नेताजी ने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दिया।संगठन 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर करीब 15 सालों से लगातार कभी मशाल जुलूस,कभी मार्च कभी सभा और पिछले बार संगठन के 25 युवाओं ने रक्तदान करके श्रद्धाजंलि अर्पित करता चला आ रहा है।इस बार भी 22 जनवरी जयंती की लुर्व संध्या पर नगरनिगम प्रांगण में नेताजी की प्रतिमा पर श्रद्धाजंलि अर्पित किया जाएगा और 23 जनवरी को सुबह 9 बजे माल्यर्पण करके बीकापुर ब्लाक के चौरेबजार में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मैदान में "जनवादी प्रो कबड्डी प्रतियोगिता"किया जाएगा।प्रतियोगिता शुरू होने से पहले नेताजी की प्रतिमा पर श्रद्धाजंलि अर्पित किया जाएगा।
कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन साकेत महाविधालय के प्रोफेसर डाक्टर अनिल कुमार सिंह करेंगे।और कार्यक्रम में जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में कई हस्ती शामिल होंगे।कार्यक्रम के आयोजक संगठन के बीकापुर ब्लाक के प्राभारी कामरेड बाल किशन यादव ने कहा कि प्रतियोगिता की पूरी तैयारी होगई है।प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से शुरू होगी।इस प्रतियोगिता में 8 टीम भाग ले रही है।पूरे कार्यक्रम का संचालन जनौस के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड शेरबहादुर शेर करेंगे।--------अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know