सांसद आरके सिंह पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक संपन्न हुई।


 सांसद ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेश चंद यादव को निर्देश दिए कि परिवहन विभाग के डेवलपमेंट के उद्देश्य से पार्किंग व्यवस्था, टैक्स फ्री जोन, अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र में टेंपो, टैक्सी आदि को टैक्स फ्री कराया जाए। इस संबंध में मप्र के अधिकारियों से भी वार्ता करें। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए पूरे तीर्थ क्षेत्र को टैक्स फ्री के प्रबंध किए जाएं। सांसद ने जिले में सड़क सुरक्षा गतिविधियों की निगरानी, सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान एवं अध्ययन, राष्ट्रीय राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के सुझाव, प्रोटोकॉल के अनुसार ब्लैक स्पॉटों की पहचान, सुधार से संबंधित कार्य, सड़क अभियांत्रिकी उपायों की समीक्षा, निगरानी, सड़क सुरक्षा मानकों का कार्यान्वयन, दुर्घटना घातक कमी के लिए विशिष्ट लक्ष्यों के साथ जिले के सड़क सुरक्षा कार्य योजना तैयार करना,


शपथ दिलाते सांसद।

शिक्षा, प्रवर्तन, आपातकालीन देखभाल, इंजीनियरिंग के कार्यान्वयन, गति सीमा यातायात शांत करने वाले उपाय, जिले में अच्छे समरिटानो को प्रेरित करने के लिए कार्य नीतियां, नगर, शहर और ग्राम पंचायत में यातायात पार्क को सह प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना, अभियान को प्रोत्साहित करना तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य बिंदुओं पर जो शासन से दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका अनुपालन सुनिश्चित कराएं। तत्पश्चात सांसद ने सभी अधिकारियों को कोविड-19 के बचाव एवं सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई। बैठक में अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भाजपा नेता श्री राज कुमार त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने