आईसीसी ने गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच पहले दो टेस्ट मैचों के लिए घरेलू अंपायरों की घोषणा कर दी। आईसीसी के एलिट पैनल अंपायर नितिन मेनन दोनों टेस्ट मैचों में मैदानी अम्पायर होंगे। मेनन के अलावा दो नए अंपायर अनिल चौधरी और वीरेंदर शर्मा डेब्यू करेंगे।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नितिन मेनन के अलावा अनिल चौधरी और वीरेंदर शर्मा को अब टेस्ट मैचों में डेब्यू करने का मौका मिलेगा। दोनों अंपायरों को शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए नियुक्त किया गया है।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट पांच फरवरी से जबकि दूसरा 13 फरवरी से शुरू होगा। नितिन मेनन के साथ अनिल चौधरी पहले टेस्ट मैच में अंपायरिंग करेंगे, जबकि दूसरे टेस्ट में वीरेंदर शर्मा इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। वहीं, जवागल श्रीनाथ दोनों मैचों के लिए मैच रेफरी हैं।
दोनों टीमों के बीच शुरुआती के दो मुकाबले चेन्नई में खेले जाएंगे। इसके लिए दोनों टीमें चेन्नई पहुंच चुकी हैं और यहां के होटल लीला पैलेस में रूकी हैं जहां बायो बबल बनाया गया है। टीमें छह दिन तक पृथकवास में रहने के बाद दो फरवरी से अभ्यास शुरू करेंगी।
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम पिछले एक दशक में भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीतने वाली एकमात्र विदेशी दल है। इंग्लैंड ने 2011 से अब तक 23 में से 13 टेस्ट में टीम इंडिया को हराया है। इंग्लैंड ने 2012 में टीम इंडिया को भारत में खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से रौंदा था।
दोनों टीमों के बीच शुरुआती के दो मुकाबले चेन्नई में खेले जाएंगे। इसके लिए दोनों टीमें चेन्नई पहुंच चुकी हैं और यहां के होटल लीला पैलेस में रूकी हैं जहां बायो बबल बनाया गया है। टीमें छह दिन तक पृथकवास में रहने के बाद दो फरवरी से अभ्यास शुरू करेंगी।
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम पिछले एक दशक में भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीतने वाली एकमात्र विदेशी दल है। इंग्लैंड ने 2011 से अब तक 23 में से 13 टेस्ट में टीम इंडिया को हराया है। इंग्लैंड ने 2012 में टीम इंडिया को भारत में खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से रौंदा था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know