अपर पुलिस अधीक्षक का तबादला सम्मान सहित प्रतीक चिन्ह देकर औरैया से विदाई।
औरैया // अपर पुलिस अधीक्षक औरैया कमलेश कुमार दीक्षित का गोरखपुर तबादला हो गया है वह एसपी एलआईयू बनाए गए हैं गैर जनपद स्थानान्तरण होने पर कोतवाली औरैया में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण सहित नगरवासी भी सम्मिलित हुए नगरवािसयों ने उनके कार्यकाल की सराहना की औरैया की SP अपर्णा गौतम ने अपर पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल को सराह और उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर यहाँ से उनकी भावभीनी विदाई दी।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know