औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री दत्तीगांव ने किया मनावर, कुक्षी क्षेत्र का भ्रमण, करोड़ों की दी सौगात
विभिन्न कार्यो का किया शिलान्यास/लोकार्पण
धार 28 जनवरी 2021/ प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बुधवार को मनावर, कुक्षी क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न भवनों व निर्माण कार्यो का शिलान्यास/लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने मनावर में नव निर्मित पंचायत भवन, ग्रामीण आजीविका मिषन भवन, मान नदी सेतु, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सीनियर कन्या छात्रावास का लोकार्पण/शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री दत्तीगांव ने कहा कि आज इस क्षेत्र के लोंगों को बधाई देता हूॅं, क्योंकि आज यहाॅं बहुत सौगाते मिली है। इस क्षेत्र में विजन डॉक्युमेंट से भविष्य के दर्शन कर क्षेत्र के विकास के लिए योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि मनावर विकास के क्षेत्र में आगे है। समूचे क्षेत्र में सभी आवश्यक व्यवस्था दी जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उद्योग के लिए बहुत से कार्य किए जाएंगे। इस क्षेत्र में फुड प्रोसेसिंग की असीम संभावना है। इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत विपदा में अवसर प्रदान किया गया है। स्ट्रीट वेन्डर योजना का नई स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएंगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में भी इसका लाभ लिया जा सके। आज इस क्षेत्र में लगभग 18 करोड़ रूपऐ की लागत से विभिन्न कार्यो की सौगात मिली है।
कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कहा कि आज मनावर को नवीन जनपद पंचायत व आजीविका भवन मिला है। जिले में आजीविका में 55 करोड़ का लिंकेज किया गया है। रोजगार मेलों के माध्यम से जिले के 5 हजार 200 बेरोजगार युवकों को रोजगार का अवसर मिला है, जो प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। जिले की 200 पहाड़ियों को पेड़ों से भर दिया गया है। 70 गौशाला ओर बनाकर गौशाला को स्वरोजगार की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष मालती-मोहन पटेल, विधायक हीरालाल अलावा, पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल ने भी अपना सम्बोधन दिया।
इसके पश्चात मंत्री श्री दत्तीगांव ने कुक्षी के ग्राम अम्बाडा में कृषि उपज मंडी तथा कुक्षी के नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण कर उसका निरीक्षण भी किया। जिनकी लागत लगभग 13 करोड़ रुपए है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा कोराना यौद्धाओं, सेनिक स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित कर विभिन्न योजनाओं में लाभांवित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know