मिट्टी लदी अनियंत्रित ट्रैकटर ट्राली ने 72 वर्षिए वृद्ध को रौंदा वृद्ध की मौके पर ही दर्द नाक मौत सूचना पाकर मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक राम दवन मौर्या फोर्स के साथ शव को कब्जे मे लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर ग्रिंट के मजरा काशी डीह निवासी घिराऊ पुत्र चैतू उम्र लगभग 72 वर्ष शुक्रवार पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे साईकिल से कोटे का राशन लेने कोटेदार ओमप्रकाश पुरानाहाता के यहां जा रहे थे भिरवा लोहार डीह के पास पहुंचते ही सामने से मिट्टी लदी तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रैकटर ट्राली ने साईकिल सवार वृद्ध को जोर दार ठोकर मार दी जिससे साईकिल सवार ट्राली के पहिए के नीचे आ गया। पहिए के नीचे दबकर वृद्ध की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गयी।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे परिजनो ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी।घटना के संबंध मे मृतक के छोटे भाई राम लाल पुत्र चैतू निवासी रामपुराग्रिंट काशी डीह ने ट्रैक्टर चालक/मालिक राजू उर्फ मनीष तिवारी निवासी ग्राम देवरिया इनायत (भगडवा) के विरुध्द स्थानीय थाने मे तहरीर दी
प्रभारी निरीक्षक राम दवन मौर्या ने बताया कि मृतक के भाई के तहरीर को संज्ञान मे लेते हुए तहरीर के आधार पर संबंधित के विरुध्द मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाइ की जाएगी।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know