प्रेस नोट दिनांक 15.01.2021
*श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुदौली श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव द्वारा थाना मवई का अर्ध्वार्षिक निरीक्षण किया गया व पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये।*
श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुदौली श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव द्वारा आज दिनांक 15.01.2021 को थाना मवई का अर्ध्वार्षिक निरीक्षण किया गया। थाने में आने वाले आगंतुकों एवं पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी देने के लिए थानो पर स्थापित कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व सैनीटाइजेशन कार्य का अवलोकन किया गया। तदोपरांत महोदय द्वारा थाना परिसर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, बैरक, हवालात, माल खाना, मेस, कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष का भ्रमण करते हुए महोदय ने शस्त्रों की सफाई और रखरखाव का जायजा लिया गया व कमियों को दूर करने के निर्देश दिये गये, थाना परिसर की साफ सफाई देखी गयी। पंचायत चुनाव के मद्देनजर थाने के अभिलेखों रजिस्टर नं0 8, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, टाप टेन अपराधी रजिस्टर, एचएस निगरानी, गुण्डा रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, ग्राम सुरक्षा समिति, चौकीदार रजिस्टर आदि को अध्यावधिक कराने की हिदायत दी गयी व लंबित विवेचनाओं तथा लंबित शिकायती पत्र की जांच और वांछित अभियुक्तों के संबंध में गहराई से समीक्षा की गई। ग्राम निगरानी समिति के कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।------अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know