*गुनौर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन*

*खनिज एवं श्रम मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने किया उद्घाटन*
गुनौर-गुनौर में 27 जनवरी से आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन  कैबिनेट मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।उद्घाटन अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।मंत्री श्री सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्रिकेट आयोजन समिति द्वारा जोरदार स्वागत किया,उद्घाटन अवसर पर अपने सारगर्भित उद्बोधन में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यक्रताओं तथा क्रिकेट आयोजन समिति द्वारा मुझे भरपूर स्नेह दिया गया इसके लिए मैं सभी का आभारी हूँ, गुनौर मेरी जन्मभूमि है मैं यहां के विकास में हर सम्भव प्रयास करूंगा,श्री सिंह ने गुनौर की जनता से आवाहन किया कि आगामी नगर पंचायत पंचायत चुनाव में भाजपा के प्रत्यासी को प्रचंड बहुमत से विजय दिलाये।

*पेयजल एवं सिंचाई सुविधाओ में विस्तार का दिया आश्वासन*
श्री सिंह ने गुनौर क्षेत्र की प्रमुख बहुप्रतीक्षित मांग पेयजल एवं सिंचाई सुविधाओ के विस्तार पर चिंता ब्यक्त करते हुए आश्वासन दिया  कि शीघ्र ही  भितरी -मुटमुरु बांध एवं मध्यम सिंचाई परियोजना तेन्दुघाट के माध्यम से गुनौर क्षेत्र में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे पन्ना जिले की समस्याओं को दूर करने के मेरी जिम्मेदारी है  गुनौर मेरी जन्मभूमि है,पवई से मैं पूर्व में विधायक रहा अब मुझे पन्ना की जनता ने चुनकर विधायक बनाया है इसलिए अब मैं पूरे जिले की समस्याओं को दूर करने एवं विकास कार्यो में कोई कसर नही छोड़ूंगा।
*बैटिंग करते हुए किया मैच का उद्घाटन*
भाजपा की जिला मंत्री श्रीमती अमिता बागरी द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम दिवस खेलने वाली नागौद टीम और ककरहटी टीम का परिचय प्राप्त कर टॉस करने के बाद स्वयं बैटिंग कर क्रिकेट मैच का सुभारम्भ किया।
*जगह जगह किया गया स्वागत*
मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने जैसे ही गुनौर नगर में प्रवेश किया भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्रिकेट मैच आयोजन समिति द्वारा ढोल नगाड़ों एवं आतिशबाजी से स्वागत किया,हरद्वाही में दशरथ उपाध्याय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया,बरशोभा में किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष उमा प्रसाद द्विवेदी,महामंत्री डी पी पांडेय,मोती चनपुरिया के नेतृत्व में स्वागत किया गया इसके पश्चात मंत्री श्री सिंह पन्ना विधानसभा की ग्राम पंचायत मकरगंज सिमरिया , झरकुआ, बरबसपुरा में विभिन्न  निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे।
*चुस्त दुरुस्त रहा प्रशासनिक अमला*
कार्यक्रम के दौरान सुरेश कुमार गुप्ता एस डी एम गुनौर,पीयूष मिश्रा एस डी ओ पी गुनौर,सुश्री दिब्या जैन तहसीलदार गुनौर,श्रीमती अवंतिका तिवारी तहसीलदार अमानगंज,आकाश नीरज नायब तहसीलदार,डॉ आशीष तिवारी चिकित्सा अधिकारी गुनौर,एस पी सिंह बघेल थाना प्रभारी,जनपद सी ई ओ आस्थाना सहित गुनौर के सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी अपनी टीमो के साथ ब्यवस्थाओ मे तैनात रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन एस एन गर्ग खण्ड पंचायत अधिकारी एवं श्रीकांत त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष ने किया।

गुनौर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर श्रीकांत त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष,मलखान सिंह बैस मंडल अध्यक्ष,उदयपाल सिंह वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता,कमल लालवानी अध्यक्ष ब्यापारी संघ पन्ना,राजेन्द्र कुशवाहा नगर अध्यक्ष पन्ना,ठाकुर प्रसाद कटैहा,कृष्ण कुमार पाठक वरिष्ठ कार्यकर्ता,गोविंद सिंह यादव,चक्रेश जैन,राकेश त्रिपाठी,धर्मेंद्र तिवारी पूर्व महामंत्री,विजय चौबे मंडल उपाध्यक्ष,राम नारायण दाहिया महामंत्री,रूपनारायण द्विवेदी, चंदन सपेरा,दशरथ उपाध्याय,ब्रजेश तिवारी मंडल अध्यक्ष भाजयुमो ,धर्मेंद्र अवधिया महामंत्री भाजयुमो,प्रह्लाद गौतम प्रदेश कार्यसमिति सदश्य भाजयुमो,महेन्द्रपाल सिंह,श्रीमती अमिता बागरी जिला मंत्री म. मो.प्रीती जैन मंडल मंत्री ,डॉ भरत नरेश गर्ग वरिष्ठ भाजपा नेता,रामनिवास सोनी महामंत्री किसान मोर्चा,भरत सिंह ,संदीप पाल,शैलेन्द्र सिंह क्रिकेट आयोजन समिति से राजेन्द्र चौबे,सोनू पाठक,अजय सिंह,मोनू पाठक,दुष्यंत सिंह बुंदेला,मंटू सिंह,जीतेन्द्र रजक,आशू सिंह,अभिषेख मिश्रा, मंजू विश्वकर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक,पत्रकार बंधु एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।

हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने