*ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
*प्रभात कुमार शुक्ला की रिपोर्ट*
खुटेहना सँवाद सूत्र, 6जनवरी ,सँगठन सृजन अभियान के तहत आज ब्लाक काँग्रेस कमेटी पयागपुर के द्वारा न्याय पँचायत खुटेहना एवँ त्रिकोलिया की सँयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन खुटेहना बाजार मे ब्लाक अध्यक्ष रमेश चंद्र तिवारी एडवोकेट की अध्यक्षता में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मँत्री उत्तर प्रदेश शासन व वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी तथा विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष जे पी मिश्र एवं प्रदेश सचिव ग्यानेन्द्र शुकल रहे, सँचालन मुकुँद जी शुक्ल शेरा ने किया, उक्त अवसर पर राहुल मिश्र को न्याय पँचायत अध्यक्ष तथा ऊषा कोरी को सचिव महादेव सिँह को प्रभारी महासचिव, सहित कई पदाधिकारियोँ की घोपणा की गई, उक्त दौरान मुख्य अतिथि श्री सिद्दीकी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार मोदी योगी कुशासन मे किसानों के साथ तानाशाही पूर्ण रवैय्ये के तहत जुल्म ढाया जा रहा है, और सरकार पूँजीवादियोँ की दलाल बनकर देश व समाज को धोखा दे रही है, जिसके विरूद्ध काँग्रेस कार्यकर्ताओं को लामबंद होकर आर पार का सँघर्ष छेडने की जरूरत है जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों के विरूद्ध लाए गए अध्यादेश को लेकर भारत देश के किसान सडकोँ पर है और मोदी सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है, जिसे हमे जगाना है, काँग्रेस नेता विनय सिँह ने सभा का समापन करते हुए उपस्थित लोगों से भय व स्वार्थ त्यागकर तिरंगा ध्वज लेकर सडको पर उतर कर निर्णायक सँघर्ष छेडने का आह्वान किया। सभा में जिलाध्यक्ष महिला काँग्रेस मन्नू देवी, विपुल मिश्र जटाशँकर चौधरी रमेश चंद्र तिवारी एडवोकेट राजेन्द्र सिँह देवेन्द्र श्रीवास्तव अमित तिवारी, अमरनाथ शुक्ल, राघवेंद्र द्विवेदी, शरीफ खान, असगर रियासत अली रऊफ,सतीश सिँह लाल बहादुर तिवारी रामदीन गौतम, सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
तहसील पयागपुर से प्रभात शुक्ला की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know