महंगे दाम पर बिकने वाली सब्जियां अब बेभाव हैं। आलू के दाम तो लुढ़क गए हैं। थोड़ी तेजी प्याज के दाम में थी, लेकिन अब वह भी उतर गया है। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। पहले सप्ताह भर की सब्जी जहां 700 से 800 में लोग खरीदते थे तो वहीं अब 500 रुपये में झोला भरकर खरीद रहे हैं। पहडि़या मंडी सहित शहर की अन्य छोटी मंडियों में किसानों द्वारा सब्जियों के बढ़ती आवक से दाम कम हो रहे हैं। हरी मटर का दाम तो एकदम से आधा हो गया है।
सुंदरपुर सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेता आयुष ने बताया कि पहले मंडी में किसानों की संख्या कम थी, लेकिन अब किसानों की संख्या बढ़ रही है, माल की आवक बढ़ने से दाम भी कम हो रहे हैं। मटर, टमाटर, आलू व अन्य सब्जियों के दाम में पिछले 15 दिनों में काफी कमी आई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know