NCR News:नोएडा और ग्रेटर नोएडा वासियों को वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। शनिवार को दोनों देश के सबसे प्रदूषित शहर रहे। ग्रेटर नोएडा पहले और नोएडा दूसरे नंबर पर रहा। शनिवार शाम चार बजे जारी केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बुलेटिन में ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 438 और नोएडा का 434 दर्ज किया गया।अक्तूबर से नोएडा और ग्रेटर नोएडा का वायु प्रदूषण बढ़ना शुरू हो गया था तभी से कुछ दिन को छोड़कर बाकी अन्य दिन एक्यूआई रेड जोन और डार्क रेड जोन में रहा है। नववर्ष में भी दोनों शहर के वासियों को वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिली। तापमान गिरने के साथ वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। तीन दिनों से नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई डार्क जोन में बना हुआ है। शुक्रवार को ग्रेनो का एक्यूआई 455 रहा था। प्रदूषण विभाग के अफसरों का कहना है कि तापमान कम रहने के कारण अभी वायु प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं, शनिवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे ने वाहनों की रफ्तार थाम दी। दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट जलानी पड़ी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know