जिले में संक्रमण कम होते ही सैंपलिंग की संख्या भी घट गई है। प्रति दिन महज 2500 के आस-पास ही सैंपलिंग हो रही है। वैक्सीन आने के बाद स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण पर ज्यादा जोर है।
पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमण कम होता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो सैंपलिंग ही नहीं हो रही है। पहले की तरह लोग भी भी स्टैटिक बुथों पर सैंपलिंग के लिए नहीं जा रहे हैं। पांडेयुपर स्थित ईएसआईसी अस्पताल में पहले जहां प्रतिदिन 200-250 लोगों की सैंपलिंग होती थी, अब 50 से 60 लोगों की हो रही है। बता दें कि पिछले दिनों वाराणसी आए मुख्यमंत्री ने रोजाना 3500 से चार हजार सैंपलिंग करने का निर्देश दिया ता। संक्रमण कम होने के साथ ही सैंपलिंग पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर समस्या खड़ी हो सकती है। प्रभारी सीएमओ ने कहा तीन चार दिन में भले ही कम कम सैम्पल लिए गए, लेकिन रविवार को साढ़े तीन हजार लोगों की सैंपलिंग हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know