*अयोध्या।*
डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में आज 21 जनवरी, 2021 को सायं 4 बजे कौटिल्य प्रशासनिक भवन में नैक मूल्यांकन के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में विभागाध्यक्षों एवं समन्वयकों से नैक की तैयारियों के सम्बन्ध में कुलपति प्रो0 सिंह ने जानकारी प्राप्त की। कुलपति ने बताया कि मार्च माह के प्रथम सप्ताह में नैक की टीम विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण करेगी। जिसके आधार पर विश्वविद्यालय को ग्रेड प्रदान किया जायेगा। विश्वविद्यालय की तरफ से तैयारियों को लेकर कोई कमी न रखी जाये। सभी विभागाध्यक्ष स्वयं अपने स्तर से कार्य में तेजी लाकर शीघ्र ही निपटाये। कोई कमी पाई जाती है तो विभागाध्यक्ष स्वयं जिम्मेदार होंगे। बैठक में कुलपति ने परिसर के नैक सेल से तैयारियों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही कुलपति प्रो0 सिंह परिसर में स्थापित शोध-पीठ में पुस्तकों एवं हो रहे शोध कार्यों से भी अवगत हुए। कुलपति ने परिसरों के भवनों की छतों पर लगी टंकियों से रिस रहे पानी को रोकने के लिए सक्षम अधिकारी को निर्देश प्रदान किया। बैठक में कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी धनंजय सिंह, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 अशोक शुक्ल, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 अनुपम श्रीवास्तव, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 आर0के0 सिंह, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 नरेश चैधरी, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 विनोद चैधरी, डाॅ0 डीएन वर्मा, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 विनय कुमार मिश्र, इंजीनियर आर0के0 सिंह, प्रोग्रामर रवि मालवीय उपस्थित रहे।------+++अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know