रुदौली ,(अयोध्या) । शिक्षा क्षेत्र रूदौली में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी रूदौली विपिन सिंह ने सुबह ही कई विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमें प्राथमिक विद्यालय हलीम नगर, मुस्काबाद, हयात नगर, रसूलपुर, जैथरी प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में तीन विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुपस्थित मिले !
जानकारी के अनुसार रूदौली तहसील क्षेत्र के विद्यालय का निरीक्षण करने एस डी एम रूदौली सुबह सबसे पहले मुस्काबाद स्कूल पहुंचे जहां सहायक अध्यापिका जूही अनुपस्थित रही, उसके बाद हलीम नगर स्कूल में भी प्रधानाचार्य ज्योति श्रीवास्तव, रसूलपुर में प्रधानाचार्य सोनी वर्मा, जैथरी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य हरि ओम तिवारी अनुपस्थित मिले वही प्राथमिक विद्यालय हयात नगर में प्रधानाचार्य कंचन मौर्य व सभी अध्यपिका उपस्थित थी ! ग्रामीणों के अनुसार शिक्षा क्षेत्र के कई विद्यालय ऐसे है जहाँ मास्टर साहब आतें ही नही है केवल शिक्षामित्र के सहारे ही स्कूल चलते हैं जिसकी जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नारायन वर्मा को थी यह सब उनकी मिली भगत से ही स्कूल से नदारत रहते है।
इस सम्बन्ध रूदौली उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने बताया कि सभी अनुपस्थित अध्यापकों कि रिपोर्ट जिला अधिकारी को भेज दी गई है जहाँ कारवाई करने के लिए बीएसए को भेजी गई है!-------++अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know