पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी के मार्गदर्शन में चल रहा नियमित योग कक्षा सिसई बहलोलपुर में प्रातः योग शिक्षक आदर्श गुप्ता ने सभी योग साधको को ओम् गायत्री मंत्र व प्रार्थना के साथ योग-प्राणायाम आसन,सूर्य नमस्कार,ताड़ासन शीर्षासन ,मकरासन ,भुजंगासन के साथ-साथ विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया और उससे होने वाले फायदे को बताया।
तत्पश्चात आज 12 जनवरी *स्वामी विवेकानंद की जयंती* एवं *राष्ट्रीय युवा दिवस* के उपलक्ष्य में नियमित योग कक्षा सिसई बहलोलपुर में प्रातः योगाभ्यास के बाद योग कक्षा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई बच्चों ने भाग लिया जिसमे।
बच्चों ने बताया की *स्वामी विवेकानंद जी* का जन्म 12 जनवरी 1863 ईसवी में कोलकाता शहर में हुआ था। इनके बचपन का नाम *नरेंद्र नाथ दत्त* इनके पिता का नाम विश्वनाथ दत्त था जो कोलकाता के उच्च न्यायालय में एक शिक्षित वकील थे। योग शिक्षक ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
*योग शिक्षक आदर्श गुप्ता* ने बताया कि स्वामी विवेकानंद एक संत व भारत के सच्चे देशभक्त थे, उन्होंने कई विषयों पर अपने बहुमूल्य विचार दिये हैं। स्वामी विवेकानंद ने योग, राजयोग तथा ज्ञानयोग जैसे ग्रंथों की रचना की। स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं देश की सबसे बड़ी दार्शनिक संपत्ति हैं। इस दार्शनिक गुरु की जन्म तिथि पर युवा दिवस घोषित करने का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी में इन पवित्र आदर्शों को पैदा करना है।
*योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी* ने कहा कि *"हमें ऐसी शिक्षा चाहिए , जिससे चरित्र का निर्माण हो, मन की शक्ति बढ़े ,बुद्धि का विकास हो और मनुष्य अपने पैरों पर खड़ा हो सके"*
योग शिक्षक ने कहां की सभी बच्चों का भाषण बहुत ही अच्छा था बहुत ही अच्छा उन्होंने अपना उद्बोधन दिया।
*प्रतियोगिता* में प्रथम,द्वितीय व् तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों में
*प्रथम स्थान*- श्रद्धा सुमन श्रीवास्तव,डाली गुप्ता
*द्वितीय स्थान*- आस्था सुमन श्रीवास्तव,अनामिका गुप्ता
*तृतीय स्थान*- वैष्णवी गुप्ता
*कार्यक्रम में-* अजय श्रीवास्तव संतोष गुप्ता, हरीशंकर तिवारी,माही गुप्ता,सलोनी गुप्ता, सूरज गुप्ता, चंदन तिवारी आदि कई योग साधक व ग्रामीण बच्चे मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know