*जनपद न्यायाधीश ने रविवार/शनिवार में घोषित सार्वजनिक अवकाश को अतिरिक्त अवकाश घोषित किया*
दिनांक 06 जनवरी, 2021
बलरामपुर। जनपद न्यायाधीश, बलरामपुर ने माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वरा निर्गत वर्ष-2021 के कैलेण्डर में दिये गये निर्देशों के आलोक में जनपद बलरामपुर में स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने के सम्बन्ध में अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन के प्रस्ताव दिनांकित 05 जनवरी, 2021 जिलाधिकारी बलरामपुर द्वारा निर्गत कैलेण्डर एवं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा प्रस्तुत आख्या का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय अवकाश किसी अवकाश के साथ जैसा कि दशहरा, दीपावली के साथ घोषित नहीं किया जा सकता है।

जनपद न्यायाधीश ने वर्ष 2021 के लिए जनपद न्यायालय बलरामपुर, वाह्य स्थित न्यायालय सिविल जज, अवर खण्ड, उतरौला एवं तहसील तुलसीपुर में स्थित ग्राम न्यायालय में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जिसमें मकर संक्रान्ति 14 जनवरी वृहस्पतिवार, बसंत पंचमी 16 फरवरी मंगलवार, देवीपाटन मेला/महा अष्टमी 20 अप्रैल मंगलवार, ईद-ए-मिलाव/बारावफात 19 अक्टूबर मंगलवार, कार्तिक/पूर्णिमा/गुरुनानक जयन्ती 19 नवम्बर, 2021 शुक्रवार व इसके अतिरिक्त दिनांक 28 मार्च को होली अवकाश जो कि रविवार में पड़ रहा है, इसके एवज में दिनांक 26 मार्च दिन शुक्रवार तथा दिनांक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस जो रविवार में पड़ रहा है, के एवज में 06 नवम्बर शनिवार को अतिरिक्त अवकाश घोषित किया गया है। जनपद न्यायालय बलरामपुर, वाह्य स्थित न्यायालय उतरौला एवं ग्राम न्यायालय तहसील तुलसीपुर में अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही उन्होंने द्वितीय शनिवार/रविवार अवकाश में पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश के एवज में घोषित किये जाने वाले अवकाश व स्थानीय अवकाश के सम्बन्ध में सूचना माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद व लखनऊ खण्डपीठ को प्रेषित करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया है।

                                                ---------------------------
आनन्द मिश्र 
, बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने