यू पी क़े एक टीवी न्यूज़ चैनल के नेशनल हेड मोहम्मद साजिद मलिक बड़े भैया ने मकर संक्रांति के अवसर पर एक  सामूहिक खिचड़ी भोज कार्यक्रम का  आयोजन कर निराश्रित लोगों मे कंबल वितरण किया । 
इस कार्यक्रम मे यूपी इंडिया लाइव टीवी न्यूज़ चैनल संपादकीय विभाग के पदाधिकारी एवं कई  पत्रकार भी शामिल हुये  ।
 बड़े भईया ने कहा कि माघ मास के मकर संक्रांति पर्व पर चावल उड़द की खिचड़ी एवं ऊपर से घी  डालकर खाने से मानव मन आनंदित रहने के साथ-साथ मानव मस्तिष्क भी बेहतर रहता है पूरे माघ महीने तक लोगों को खिचड़ी का सेवन करना चाहिए।  जिला मुख्यालय बलरामपुर में समाजसेवी हर दिल अजीज मोहम्मद सादिक मलिक बड़े भैया नेशनल हेड यूपी इंडिया लाइव टीवी न्यूज़ की ओर से आयोजित की गई । सामूहिक खिचड़ी भोज कार्यक्रम मे तमाम लोग सम्मिलित हुये । वहीं इस अवसर पर गरीबों मे कंबल वितरण भी किया । 

आनन्द मिश्र 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने