जानकारी के मुताबिक चंदौली के चकिया निवासी संतोष यादव को 27 दिसंबर की रात कुछ लोगों ने सिर में गोली मारकर साहूपुरी इलाके में फेक दिया था। कुछ ग्रामीणों ने उसे देखा और अलीनगर पुलिस को फोन किया। पुलिस ने घायल संतोष को अलीनगर के राजकीय महिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उस समय सिर्फ कंपाउंडर था। घायल को देखकर उसने बताया कि सिर में गिट्टी धंस गई है और दवा लगाने के बाद पट्टी बांध दी। इस बीच संतोष की हालत खराब होने लगी तो उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां सीटी स्कैन होने पर पता चला कि सिर में गोली धंसी है। यह सुनते ही परिवार के लोग सन्न रह गए।
संतोष की पत्नी गीता यादव ने इसके बाद रामनगर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गीता के मुताबिक संतोष मौजूदा समय में साहित्यनाका में रहता है। उसने जमालपुर में बच्चों को पढ़ाने के लिए कोचिंग खोली है। 27 दिसम्बर की रात आठ बजे कोचिंग बंद कर घर लौट रहा था, तभी चारपहिया वाहन सवारों ने उसे उठा लिया। इसके बाद यह घटना हुई। उधर संतोष का ट्रॉमा सेंटर में 12 जनवरी तक इलाज चला और फिर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। संतोष का कहना है कि उसे जमीन के विवाद के चलते गोली मारी गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know