*प्रेस विज्ञप्ति-2*
*दिनांक:10.01.2021*
*लोनी की बेटी बनी जज, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया सम्मानित, कहा सार्थक सिध्द हो रहा है 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान*
रविवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गनोली गांव की बेटी दिव्या सिंह का चयन दिल्ली मजिस्ट्रेट सर्विस में होने पर शाल ओढ़ाकर सम्मानित करते उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। विधायक ने बताया कि यह पूरे लोनी के लिए गर्व की बात है कि आज लोनी की बेटियां प्रतिष्ठित परीक्षाओं को पास कर क्षेत्र का नाम देश और दुनिया में कर रही है। इस दौरान विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा 'हनुमान', सुरेंद्र मास्टर जी ने भी दिव्या सिंह को सम्मानित किया।
*विधायक ने दिव्या सिंह के चयन को बताया लोनी के लिए गौरव, कहा युवा बदल रहे है क्षेत्र की तस्वीर*:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिव्या सिंह के गनोली गांव स्थित आवास पहुंचकर उनके पिता वीरेंद्र सिंह, माँ कृष्णा और दिव्या सिंह को शाल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक ने दिव्या सिंह द्वारा विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष कर हासिल की गई सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा *यह पूरे लोनी के लिए गर्व की बात है कि क्षेत्र की बेटियां नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। लोनी की छवि अब प्रतिष्ठित परीक्षाओं में झंडे गाड़ने वाले क्षेत्र के रूप में हो रही है जो कभी नकरात्मक क्षेत्र के रूप में थी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ अभियान आज सार्थक सिध्द हो रहा है। आज लोनी में भी बच्चों को पढ़ाई का माहौल मिल रहा है। बच्चों का ड्राप रेट कम हुआ है और सरकारी स्कूलों पर अभिभावकों का भरोसा बढ़ा है। लोनी में 2017 से पहले शिक्षा के मामलें में हम शून्य पर खड़े थे। स्कूलों की आधारभूत ढांचा खराब थी बच्चों को मजबूरन नीचे जमीन पर बैठना पड़ता था। हमने आते ही सबसे पहले इन विषयों पर काम किया। आज लोनी में 2 डिग्री कॉलेज है। 1 बालिका इंटर कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। बच्चे तकनीकी स्तर पर शिक्षा के लिए दिल्ली न जाये इसके लिए लोनी में आईटीआई का निर्माण कार्य पूर्ण होने वाला है। लोनी में मेडिकल कॉलेज के लिए भी हम सभी प्रयासरत है। इन सभी सुधारों का परिणाम है कि लोनी के बच्चे आज यूपीएससी और ज्यूडिशियल सर्विस जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे है।*
*विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वितरित किये जरूरतमंदों को गर्म कंबल, कहा ठंड में जरूरतमंदों का रखें ध्यान*:
वहीं दूसरी तरफ विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गाजियाबाद में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल वितरित किया। इस दौरान विधायक ने गाजियाबाद अग्रसेन वाटिका परमार्थ समिति और चेयरमैन वीके अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि *नेकी की दीवार और समय-समय पर संस्थान द्वारा 'नर सेवा नारायण सेवा' के भाव को सार्थक सिध्द कर रहे है। ठंड में सभी सक्षम संस्था और व्यक्तियों को जरूरतमंद लोगों का ख्याल रखना चाहिए।*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know