NCR News:ग्रेटर नोएडा। कासना औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में संदिग्ध हालात में सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कंपनी के गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया। वहीं, पुलिस का कहना है कि सुरक्षाकर्मी अंगीठी जलाकर सो रहा था, दम घुटने से उसकी मौत हुई है।ककोड़ थाना क्षेत्र के सुनपेड़ा गांव निवासी गौतमबुद्ध नगर कोर्ट के अधिवक्ता सूरज पाल ने बताया कि उनका भतीजा छंगाराम (45) औद्योगिक क्षेत्र साइट-5 स्थित कंपनी में सुरक्षाकर्मी था। शनिवार सुबह उनका शव कंपनी के अंदर से पुलिस ने बरामद किया। आरोप है कि पुलिस ने घटना स्थल पर नक्शा-नजीरी और पंचनामे की कार्रवाई नहीं की और शव को थाने ले गई। वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। इस दौरान अधिकारी, कंपनी बंद कर चले गए। इस वजह से पुलिस साक्ष्य भी नहीं जुटा पाई।पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव को लेकर कंपनी पहुंचे। कंपनी के गेट पर शाम 4 से 6 बजे तक प्रदर्शन किया। पुलिस ने वहां पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know