*सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने की अलाव जलवाने की मांग*
बहराइच । जिले में तेज पछुआ के साथ बढ़ी ठंड से शहरवासी हलकान है।दोपहर बाद कनकनी बढ़ने से मेडिकल कालेज,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उधर जिला प्रशासन के द्वारा अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से शहरवासियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच खासा आक्रोश है ।
शाम ढलते ही ठेला,रिक्शा चालक सहित अन्य राहगीर सुरक्षित ठिकानों की तलाश में इधर-उधर घूमते रहते हैं।वहीं समाजवादी पार्टी ने जिला प्रशासन से अविलंब मांग करती है कि मेडिकल कालेज परिसर, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, घण्टाघर चौक,छावनी चौराहा,पानी टँकी चौराहा सहित अन्य जगहों पर अलाव जलवाए।
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नरायन यादव ने बताया कि भीषण ठंड के बावजूद अलाव जलवाने को लेकर जिला प्रशासन गम्भीर नहीं दिख रहा है।शासन के निर्देशों का भी बहराइच प्रशासन पर कोई असर नहीं दिखाई पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अविलम्ब पूरे जिले में अलाव जलवाए जाने की मांग करती है। जिससे जनपद वासियों को ठंडी से निजात मिल सके।
तहसील कैसरगंज से रूपनारायण यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know