उतरौला (बलरामपुर)
मसूदिया पार्क कैनवस बाल अंडर आर्म नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 15 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में यू एस के क्रिकेट क्लब उतरौला को हराकर विजेता बना पठान राइडर।
डॉक्टर बाबर सिद्दीकी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टॉर्च कराया।
टॉस जीतकर पठान राइडर ने यू एस के उतरौला को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। 
यू एस के ने निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 127 रनों का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पठान राइडर ने 6 विकेट खोकर 4 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य की प्राप्ति कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
मैच में उंदा प्रदर्शन के लिए अमन को मैन आफ द मैच एवं टूर्नामेंट में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करने पर अबू हुरैरा पठान को मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 
फैजान रजा की रोचक कमेंट्री ने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी।
अब्दुल करीम मेमोरियल हॉस्पिटल एंड हरीम ट्रामा सेंटर के चिकित्सक डॉ बाबर सिद्दीकी ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व उपहार देकर पुरस्कृत किया।
डॉ बाबर सिद्दीकी ने नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आज के इस व्यस्ततम दौर में शरीर एवं मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए खेल टीम भावना का विकास करने के साथ ही बहुत ही लाभदायक व्यायाम है।
इस मौके पर राम प्रकाश गुप्ता, पप्पू खान, अल्ताफ अहमद, आमिर निजाम सहित भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
असगर अली
 उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने