मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में भारी संख्या में मरीजों की भीड़ उमड़ी। 
औरैया // फफूंद में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला रविवार को स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया गया एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने मेले की शुरुआत की शहरी स्वास्थ्य केन्द्र समेत कुल 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांच की साथ ही परामर्श व निशुल्क दवाओं का वितरण किया चेयरमैन अनुराग शुक्ला ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है मुख्यमंत्री का गरीब किसानों, महिलाओं, बच्चों को छुट्टी के दिन घर के नजदीक आरोग्य स्वास्थ्य मेले के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य लाभ देने की योजना बनाई गई है एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में टीबी, मलेरिया, डेंगू, कुष्ठ रोग आदि की निशुल्क जांच व उपचार, परिवार नियोजन परामर्श आदि सेवाएं दी जाएंगी सुबह 10 बजे से चार बजे तक मरीजों की जांच की गई केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीतेंद्र यादव एवं क्षेत्र के नोडल अधिकारी आदि मौजूद रहे।

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
      औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने