सिचाई हो जाने के बाद नहर में लगातार पानी अधिक होने से किसानों के लिए बना सर दर्द।
औरैया // कंचौसी क्षेत्र में इटावा नहर से निकली माइनरों की पटरी कमजोर होने से करीब छह गाँवों के खेतों में पानी भर गया फसलें डूबने से किसान परेशान हैं इटावा नहर क्षेत्र के कई गाँवों से होकर गुजरती है इससे निकली माइनरों का पानी ओवरफ्लो होने से परजनी, ढिकियापुर, मंगलपुर, मधवापुर, सूखमपुर व कमारा नाला में खेतों में पानी भर गया है जगह जगह नहर पटरी कमजोर होने के कारण फट गई और गेहूँ के खेतों में पानी भर गया किसान कुँवर सिंह, श्रीकृष्ण, बेचेलाल, गंगाराम, रामचन्द्र सुरेश बॉथम, ओमप्रकाश ने सिंचाई विभाग के प्रति नाराजगी जताई है बताया कि जब पानी की जरूरत थी तब सिंचाई विभाग नहरों में सिल्ट सफाई करा रहा था अब पानी छोड़ने से किसानों का नुकसान हो रहा है किसानों ने नहर पटरी की मरम्मत कराने की माँग की है।
औरैया से ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know