*त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न*
*पंचायत चुनाव हेतु कार्य में  का डाटा फीडिंग में सुस्ती पर मुख्य विकास अधिकारी ने जताई नाराजगी, समस्त  विभागाध्यक्ष को कार्मिकों का डाटा तीन दिवस के भीतर फीड कराए जाने का दिया निर्देश*
 दिनांक 12 जनवरी 2020
पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक के मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली व अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त प्रभारी अधिकारियों को  मेहनत और लगन के साथ दिए गए कार्यों का निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में यातायात व्यवस्था, मतदान कार्मिक/ प्रशिक्षण व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था,लेखन सामग्री, प्रपत्र एवं मय पेटी व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था, कंट्रोल रूम, पंचायत समान्य निर्वाचन में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का कार्य, मतदाता सूची की कार्यकारी प्रतियां तैयार करना, टेंट,प्रकाश, ध्वनि,पेयजल, स्ट्रांग रूम व्यवस्था,निर्वाचन आय/व्यय, चिकित्सा सुविधा, रूट चार्ट, वीडियोग्राफी/ सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था, संचार व्यवस्था, जलपान व्यवस्था कार्यों हेतु नियुक्त समस्त प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन  2021 हेतु जनपद में कुल 927 मतदान केंद्र व 2486 बूथ बनाए जाएंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने हेतु कुल 15538 कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए समस्त   विभागाध्यक्ष को अधीनस्थ कर्मचारियों का डाटा फीड किए जाने का निर्देश दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कई विभागाध्यक्षो द्वारा कार्मिकों का डाटा फीड ना किए जाने पर नाराजगी जताते हुए समस्त विभागध्यक्षों को कार्मिकों का डाटा तीन दिवस के भीतर फीड की जाने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा समस्त प्रभारी अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारियों को ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराए जाने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक समस्त, उपजिलाधिकारी,समस्त तहसीलदार, समस्त खंड विकास अधिकारी, एआरटीओ, जिला पूर्ति अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित।

  आनन्द मिश्र 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने