थाना गंधवानी द्वारा हत्या, हत्या का प्रयास, मोटर साईकिल चोरी के आरोपीयों की गिरफ्तारी
शातिर मोटर साईकिल चोर स्वप्नील मय चोरी की मोटर साईकिल, खानपुर
हत्याकाण्ड के आरोपी पवन एंव खोजाकुँआ निवासी केलसिंह भिलाला की हत्या
के प्रयास के आरोपी सखाराम को गंधवानी पुलिस ने पृथक-पृथक किया गिरफ्तार।
1. ग्राम खानपुरा मे दिनांक 09.01.21 को आरोपीयो ने एकमत होकर फालिया, लकडी, पत्थर से जान से मारने की नियत से सचिव
शेरसिंह व उसके भाई मेरसिंह पर हमला कर सहायक सचिव शेरसिंह को गंभीर घायल कर मेरसिंह की निर्मम हत्या कर दी थी।
जिसके कुल 15 आरोपीयो मे से अबतक कुल 10 आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके है।
2. हत्याकाण्ड के दसवें आरोपी के रुप में कल दिनांक 23.01.21 को कल्याण ढाबे के सामने जिराबाद से आरोपी पवन पिता जयराम
उम्र 30 साल निवासी खानपुरा को थाना गंधवानी टीम द्वारा दबिश देकर पकडा एंव आरोपी से घटना में प्रयुक्त आलाजरफ जप्त ।
3. थाना गंधवानी के एक अन्य अपराध क्र 42/20 धारा 307 भादवि में खोजाकुंआ के केलसिंह पिता रेवसिंह बामनिया को जान से'
मारने की नियत से फालिया मारकर मरणासन्न करने वाले आरोपी सखराम पिता मालसिंह को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से
घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र (फालिया) जप्त किया।
4. थाना गंधवानी के अपराध क्र 30/20 धारा 379 भादवि में दिनांक 14.01.21 को जिराबाद,बस स्टैण्ड से फरियादी बिसन पिता
थानसिंह भिलाला निवासी झरण MP 11 MT 4962 एच एफ डिलक्स लाल काले रंग की अज्ञात आरोपी द्वारा चुरा लेने की
घटना का खुलासा कर शातिर मोटर साईकिल चोर मय उक्त चोरी की मोटर साईकिल के जिराबाद सतगुरु सिमेन्ट फैक्ट्री के पास
से नाकाबंदी कर पकडा।
घटना का संक्षिप्त विवरण
(1) घटना दिनांक 09.01.2021 की शाम 7 बजे करीबर्न सहायक सचिव महेश से कछावदा सरपंच फुलसिंह तालाब के पैसे की बात को लेकर
विवाद कर रहा था सहायक सचिव महेश द्वारा जब बीच बचाव करने के लिये फोन लगाकर सहायक सचिव शेरसिंह पिता जामसिंह को बुलाया तो
मुख्य आरोपी खडकसिंह पिता बनसिंह जाति भिलाला, के साथी पवन पिता जयराम भिलाला एंव अन्य 13 आरोपीयो ने एकमत होकर फालिया,
लकडी व पत्थरो से मारपीट कर मेरसिंह को सिर मे फालिया मारकर हत्या कर दी व सचिव शेरसिंह को सिर, पिठ व शरीर में गंभीर चोट पहुचाकर
मरणासन्न कर दिया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गंधवानी पर अपराध क्र 22/21,धारा 307, 302, 147,148,149 भादवि का कायम कर
विवेचना मे लिया गया
(2) अन्य अपराध क्र 42/21 धारा 307 भादवि मे दिनांक 17.01.21 के शाम 18.00 बजे फरियादी केलसिंह पिता रेवसिंह बामनिया भील निवासी
खोजाकुआ के भतिजे सखाराम पिता मलसिंह भील ने फरियादी के घर के सामने ग्राम खोजाकुआ मे मकान हिस्से की बात को लेकर फरियादी
केलसिंह को जान से मारने की नियत से लोहे के धारदार फालिये से हमला कर मरणासन्न कर दिया था।
(3) अन्य घटनाक्रम में थाना गंधवानी के अपराध क्र 30/21 धारा 379 भादवि मे दिनांक 14.01.21 को जिराबाद बस स्टैण्ड पर लाक कर खडी
फरियादी बिसन पिता थानसिंह भिलाला निवासी झरण की HF डिलक्स मोटरसाईकिल MP11MT4962 को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया था।
उल्लेखनीय कार्यवाही- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा लगातार हत्या, लूट, डकैती. एंव महिला संबंधी अपराध के फरारशुदा
आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारियो को निर्देशित किया जा रहा है, जिसके तारतम्य मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार एंव
श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महोदय जिला धार के निर्देशन एंव श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनावर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि नीरज
बिरथरे द्वारा थाना गंधवानी के विभिन्न अपराधों में अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतू थाने की पृथक पृथक टीम गठित कर थाना गंधवानी
के अपराध क्र 22/21 धारा 307, 302, 147, 148, 149 भादवि 25 बी आर्स एक्ट के हत्या के आरोपी पवन पिता जयराम भिलाला उम्र 30
साल निवासी खानपुरा थाना गंधवानी जिला धार को कल्याण ढाबे के सामने जिराबाद से टीम बनाकर दबिश देकर धरदबोचकर आरोपी से
घटना में प्रयुक्त लकडी जप्त की। अन्य अपराध क्र 42/21 धारा 307 के आरोपी सखाराम पिता मलसिंह भील उम्र 32 साल निवासी
खोजाकुआ को पुलिस ने किया गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त आलाजरफ (अवैध फालिया) जप्त किया व अन्य अपराध क्र 30/21 धारा 379 भादवि के
अज्ञात शातिर आरोपी की पतारसी कर दबिश देकर आरोपी स्वप्नील उर्फ शान पिता हरीशचन्द्र मण्डलोई जाति ब्राह्मण उम्र 22 साल !
निवासी पानवा को पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर पकडा।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी गंधवानी उनि नीरज बिरथरे के साथ, उनि. गुलाबसिंह भयडिया, उनि निहालसिंह
दण्डौतिया, सउनि नारायणसिंह कटारा, प्र आर 138 नरसिंह सैन्चा, प्र आर 154 संजय राव, आर 125 बसन्त रावत, आर 638
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know