अंबेडकर नगर 30 जनवरी 2021।जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित बेसहारा गोवंशो के कुशल संरक्षण एवं देखरेख हेतु समस्त खंड विकास अधिकारी/ समस्त नामित नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया।बैठक के दौरान जनपद के समस्त गौशालाओं की गहनता से समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ठंड को देखते हुए सभी गौशालाओं पर अलाव की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए तथा गौशालाओं पर टिन शेड, त्रिपाल अवश्य होना चाहिए साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सभी गौशालाओं पर पर्याप्त मात्रा में राइस ब्रान, पशु आहार, भूसा, पानी आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। यदि कोई पशु बीमार है तो उस पशु पर डॉ विशेष ध्यान देकर अच्छे से इलाज करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में कोई लापरवाही ना बरतें। इस दौरान उन्होंने कहा कि गौशालाओं पर नोडल अधिकारी निरंतर भ्रमण करते रहे जिससे पशुओं की देख रेख में कोई कमी न उत्पन्न होने पावे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ,समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त नामित नोडल अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित बेसहारा गोवंशो के कुशल संरक्षण एवं देखरेख हेतु समस्त नामित नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know