उतरौला (बलरामपुर) रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा एकडंगा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ मेले का आयोजन किया गया।स्वास्थ मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा ने फीता काट कर किया।
स्वास्थ मेले में सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर स्टाल पर मरीजों को निशुल्क दवा वितरण किया गया। विधायक ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार काफी गंभीर है। खासकर महिलाओं, बच्चों, बूढ़े व्यक्तियों के स्वास्थ्य को लेकर समय समय पर प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ मेले के माध्यम से निशुल्क दवा वितरण किया जाता रहा है। उन्होंने कोविड19वैक्सीन के बारे में लोगों को जागरूक किया।
इस मौके पर सीएमओ बलरामपुर डॉ विजय बहादुर सिंह, अधीक्षक डा0चन्द्र प्रकाश सिंह, डॉ जुबेर अहमद,एम ओ डा0विजय कुमार, डॉ शालिनी मिश्रा, डॉ अताउल्लाह खान,एलटी देवेन्द्र कुमार दूबे,सतीश शर्मा, अभिषेक तिवारी, आशीष यादव, माधुरी यादव,एन एम पूजा यादव, हर्षित जायसवाल समेत अन्य स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know