मथुरा || मथुरा वृंदावन मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन में भेजा गया है और जल्द ही सड़क के निर्माण का काम भी शुरू होने वाला है। इससे पूर्व सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। जिसके बाद बुधवार को लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड में तैनात सहायक अभियंता रवेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में मथुरा वृंदावन मार्ग पर अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू किया गया। इसमें पक्के और कच्चे दोनों तरह के निर्माण शामिल हैं। जेसीबी की मदद से दुकानों के बाहर बनाए गए पक्के फर्श के साथ दुकानों के ऊपर बनाए गए छजली को हटाया गया। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता रवेंद्र पाल सिंह ने कहा कि सड़क के चौड़ीकरण को लेकर मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। साथ ही लोगों से स्वतः ही अपने अतिक्रमण हटाने को कहा गया है।
मथुरा वृंदावन मार्ग पर अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know