गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सभी अधिकारी/कर्मचारी भाग लेंगे-कलेक्टर




पन्ना 22 जनवरी 21/कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस मुख्य कार्यक्रम आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्र ने कहाकि कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस गरिमामय तरीके से मनाया जाए। इस अवसर पर सभी अधिकारी/कर्मचारी मुख्य समारोह में भाग लेंगे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी कार्यालयों में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण होगा। मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इस अवसर पर सभी कार्यालय भवनों में रोशनी की जाएगी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह स्थल पर मंच, शामियाना, माइक आदि की व्यवस्था एवं तैयारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा रक्षित निरीक्षक पुलिस द्वारा की जाएगी। बेरीकेटिंग की व्यवस्था कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सभी के बैठने की व्यवस्था कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, तहसीलदार पन्ना, जनसम्पर्क अधिकारी पन्ना एवं सत्कार अधिकारी कलेक्ट्रेट पन्ना द्वारा की जाएगी। आयोजन स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी आयोजन समिति की होगी। कार्यक्रम स्थल पर विद्युत व्यवस्था एवं जनरेटर की व्यवस्था कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था एवं अस्थाई टायलेट की व्यवस्था कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं मुख्य नगरपालिका द्वारा की जाएगी।

कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, हैण्ड सेनेटाइजर, मास्क एवं तिरंगा कलर के गुब्बारों की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा नगरपालिका द्वारा की जाएगी। स्वतंत्रता सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने की व्यवस्था एवं शाल श्रीफल से सम्मानित किए जाने की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं समस्त तहसीलदार करेंगे। समारोह स्थल पर झांकी निकाली जाएगी। इनमें कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, आदिम जाति कल्याण विभाग, उप संचालक कृषि, नगरपालिका पन्ना, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन विभाग, वन विभाग पन्ना, पशु चिकित्सा सेवाएं पन्ना एवं रोजगार कार्यालय शामिल हैं। इस अवसर पर यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी थाना प्रभारी यातायात, आमंत्रण पत्र मुद्रित कराने की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को सौंपी गयी है। इस वर्ष भी पूर्वो के वर्षो अनुसार संबंधित विभाग अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सम्पन्न हुई बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.के.एस. परिहार, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी के साथ सभी संबंधित कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने