मथुरा || प्रेस नोट
घटना का संक्षिप्त विवरणः*- दिनांक- 19.10.2020 को रात्रि मे आनन्दवन कालोनी तथा दिनांक- 25.10.2020 को रात्रि मे अशोका हाईटस तथा दिनांक- 16.11.2020 को रात्रि मे सन्तनगर कालोनी पुष्पांजलि रोड तथा दिनांक- 20.12.2020 को रात्रि मे नटवर नगर कालोनी मे बन्द पडे मकानों मे ताला तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना कारित की गयी । इसके सम्बन्ध मे क्रमशः मु0अ0सं0- 731/2020 धारा 380/457 भादवि, मु0अ0सं0 775/2020 धारा 380/411 भादवि, मु0अ0सं0 839/2020 धारा- 457/380/411 भादवि, मु0अ0सं0 968/2020 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात के अभियोग पंजीकृत किये गये ।
*पुलिस की कार्यवाही का विवरणः*- उक्त संसनीखेज घटनाओं के अनावरण एवं अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद मथुरा के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी मथुरा के परिवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे जनपद मथुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 16.01.2021 को चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना दी की आपके थाना क्षेत्र मे विभिन्न कालोनीयों मे बन्द घरों मे चोरी करने वाले चोर ए0टी0वी0 कट के पास मय चोरी के माल सहित कहीं जाने की फिराक मे खडे है। इस सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर तीन व्यक्तियों को पकड लिया नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम शकील उर्फ छोटू पुत्र भूरा नि0 साथिनी थाना इगलास जनपद अलीगढ उम्र करीब 38 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी से पहने सफेद पैन्ट की दाहिने जेव से एक अदद अगूँठी पीली धातु बजन लगभग 1.73 ग्राम, 4 अदद नोज पिन पीली धातु वजन लगभग 0.93 ग्राम, एक अदद करधनी सफेद धातु वजन लगभग 201 ग्राम, एक जोडी पाजेब सफेद धातु वजन लगभग 26 ग्राम व 02 अदद सफेद धातु के सिक्के वजन लगभग 190 ग्राम दोनो सिक्को पर एक तरफ लक्ष्मीगणेष की मूर्ति व एक तरफ श्री अंकित है तथा 01 जोडी पाजेब सफेद धातु वजन लगभग 60 ग्राम तथा बाय़ी जेव से 540 रूपये बरामद हुआ । तथा दूसरे ने अपना नाम हामिद पुत्र अल्लानूर निवासी गाँव जवाहर थाना इगलास जनपद अलीगढ उम्र करीब 35 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी से पहनी बाजारू सलेटी पेन्ट की दाहिनी जेब से एक अँगूठी पीली धातु वजन लगभग 1.37 ग्राम , एक जोडी कानो के टाँपस पीली धातु वजग लगभग 2.46 ग्राम व एक जोडी पाजेब सफेद धातु वजग लगभग 60.60 ग्राम व बायी जेब से एक अदद मोबाईल पेनासोनिक एलूगा आई 2 रंग सिल्वर जिसका आईएमईआई नम्बर 353369074439177 व 353369074439185 लिखा तथा 02 अदद सफेद धातु के सिक्के वजन लगभग 190 ग्राम दोनो सिक्के पर एक तरफ लक्ष्मीगणेश की मूर्ति व दूसरी तरफ श्री लिखा है तथा 01 जोडी पाजेब सफेद धातु वजन लगभग 60 ग्राम तथा बाय़ी जेव से 750 रूपये बरामद हुआ तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम कमरूद्दीन उर्फ बब्लू पूत्र जफरूद्दीन निवासी गाँव मौलाना आजाद नगर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ उम्र करीब 28 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी से पहनी नीली जिन्स की पैन्ट की बायी जेब से एक अदद लाँकिट पीली धातु वजन लगभग 1.68 ग्राम, एक अदद ओम पीली धातु वजग लगभग 0.57 ग्राम व एक अदद कान की चैन पीली धातु वजन लगभग 0.68 ग्राम तथा एक जोडी पाजेब सफेद धातु वजन लगभग 37 ग्राम तथा 02 अदद सफेद धातु के सिक्के वजन लगभग 190 ग्राम दोनो सिक्को पर एक तरफ लक्ष्मीगणेष की मूर्ति व एक तरफ श्री अंकित है तथा 01 जोडी पाजेब सफेद धातु वजन लगभग 60 ग्राम तथा बाय़ी जेव से 600 रूपये बरामद हुआ । अभियुक्तगणों से कढाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगणों ने थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 839/2020 धारा- 457/380/411 भादवि व मु0अ0सं0 775/2020 धारा 457/380/411 भादवि व मु0अ0सं0 731/2020 धारा 380/457 भादवि व मु0अ0सं0 968/2020 धारा 380/457 भादवि मे कारित घटनाओं का इकबाल किया गया तथा उक्त घटनाओं का सफल अनावरण किया गया । अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*-
1. *शकील उर्फ छोटू पुत्र भूरा नि0 साथिनी थाना इगलास अलीगढ*
*बरामदगी का विवरणः*- एक अदद अगूँठी पीली धातु बजन लगभग 1.73 ग्राम, 4 अदद नोज पिन पीली धातु वजन लगभग 0.93 ग्राम, एक अदद करधनी सफेद धातु वजन लगभग 201 ग्राम, एक जोडी पाजेब सफेद धातु वजन लगभग 26 ग्राम व 02 अदद सफेद धातु के सिक्के वजन लगभग 190 ग्राम दोनो सिक्को पर एक तरफ लक्ष्मीगणेष की मूर्ति व एक तरफ श्री अंकित है तथा 01 जोडी पाजेब सफेद धातु वजन लगभग 60 ग्राम तथा बाय़ी जेव से 540 रूपये
2. *हामिद पुत्र अल्लानूर नि0 गांव जवाहर थाना इगलास अलीगढ*
*बरामदगी का विवरणः*- एक अँगूठी पीली धातु वजन लगभग 1.37 ग्राम , एक जोडी कानो के टाँपस पीली धातु वजग लगभग 2.46 ग्राम व एक जोडी पाजेब सफेद धातु वजग लगभग 60.60 ग्राम व बायी जेब से एक अदद मोबाईल पेनासोनिक एलूगा आई 2 रंग सिल्वर जिसका आईएमईआई नम्बर 353369074439177 व 353369074439185 लिखा तथा 02 अदद सफेद धातु के सिक्के वजन लगभग 190 ग्राम दोनो सिक्के पर एक तरफ लक्ष्मीगणेश की मूर्ति व दूसरी तरफ श्री लिखा है तथा 01 जोडी पाजेब सफेद धातु वजन लगभग 60 ग्राम तथा बाय़ी जेव से 750 रूपये
3. *कमरुद्दीन उर्फ बब्लू पुत्र जफरुद्दीन नि0 गांव मौलाना आजाद नगर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ*
*बरामदगी का विवरणः*- एक अदद लाँकिट पीली धातु वजन लगभग 1.68 ग्राम, एक अदद ओम पीली धातु वजग लगभग 0.57 ग्राम व एक अदद कान की चैन पीली धातु वजन लगभग 0.68 ग्राम तथा एक जोडी पाजेब सफेद धातु वजन लगभग 37 ग्राम तथा 02 अदद सफेद धातु के सिक्के वजन लगभग 190 ग्राम दोनो सिक्को पर एक तरफ लक्ष्मीगणेष की मूर्ति व एक तरफ श्री अंकित है तथा 01 जोडी पाजेब सफेद धातु वजन लगभग 60 ग्राम तथा बाय़ी जेव से 600 रूपये
*आपराधिक इतिहासः*-
1. *शकील उर्फ छोटू पुत्र भूरा नि0 साथिनी थाना इगलास अलीगढ*-
1. मु0अ0सं0 839/2020 धारा- 457/380/411 भादवि थाना हाईवे मथुरा
2. मु0अ0सं0 775/2020 धारा 380/411 भादवि थाना हाईवे मथुरा
3. मु0अ0सं0 731/2020 धारा 380/457 भादवि थाना हाईवे मथुरा
4. मु0अ0सं0 968/2020 धारा 380/457 भादवि थाना हाईवे मथुरा
5. मु0अ0सं0- 672/09 धारा- 307 भादवि थाना हाईवे मथुरा
6. मु0अ0सं0- 510/15 धारा- 3/25 आर्मस एक्ट थाना हाईवे मथुरा
7. मु0अ0सं0- 886/15 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना हाईवे मथुरा
8. मु0अ0सं0- 21/20 धारा- 379/411 भादवि थाना इगलास अलीगढ
9. मु0अ0सं0- 442/19 धारा- 457/380/411 भादवि थाना इगलास अलीगढ
10. मु0अ0सं0- 477/06 धारा- 392 भादवि थाना इगलास अलीगढ
11. मु0अ0सं0- 444/19 धारा- 3/25 आर्मस एक्ट भादवि थाना इगलास अलीगढ ।
2. *हामिद पुत्र अल्लानूर नि0 गांव जवाहर थाना इगलास अलीगढ*-
1. मु0अ0सं0 839/2020 धारा- 457/380/411 भादवि थाना हाईवे मथुरा
2. मु0अ0सं0 775/2020 धारा 380/411 भादवि थाना हाईवे मथुरा
3. मु0अ0सं0 731/2020 धारा 380/457 भादवि थाना हाईवे मथुरा
4. मु0अ0सं0 968/2020 धारा 380/457 भादवि थाना हाईवे मथुरा
5. मु0अ0सं0- 21/20 धारा- 379/411 भादवि थाना इगलास अलीगढ ।
3. *कमरुद्दीन उर्फ बब्लू पुत्र जफरुद्दीन नि0 गांव मौलाना आजाद नगर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ*-1. मु0अ0सं0 839/2020 धारा- 457/380/411 भादवि थाना हाईवे मथुरा
2. मु0अ0सं0 775/2020 धारा 380/411 भादवि थाना हाईवे मथुरा
3. मु0अ0सं0 731/2020 धारा 380/457 भादवि थाना हाईवे मथुरा
4. मु0अ0सं0 968/2020 धारा 380/457 भादवि थाना हाईवे मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः*-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार थाना हाईवे, मथुरा
2. निरी0 सर्वेलांस प्रभारी श्री जसवीर सिंह मय टीम मथुरा
3. उ0नि0 श्री सोनू भाटी चौकी प्रभारी पन्नापोखर थाना हाईवे मथुरा
4. उ0नि0 श्री राहुल कुमार थाना हाईवे मथुरा
5. है0का0 1187 राजकुमार थाना हाईवे मथुरा
6. का0 1021 अवनीश कुमार थाना हाईवे मथुरा
7. का0 1293 विजयपाल सिंह थाना हाईवे मथुरा
राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know