विवेचनाओं के निस्तारण में देरी पर एसपी औरैया ने जताई नाराजगी। 
औरैया // जिला मुख्यालय स्थित पुलिस सभागार में शुक्रवार को SP ने पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक की जिसमें आगामी पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने पर चर्चा की गई SP ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र के शातिर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजें उन्होंने लम्बित पड़ी विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित किए जाने के भी अतिशीघ्र निर्देश दिए समीक्षा बैठक के दौरान डीएम सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने के लिए सभी लोग अपनी तैयारी पूरी कर लें और उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए SP औरैया ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव के लिए सभी पुलिस अधिकारी तैयार हो जाएं शातिर अपराधियों की सूची तैयार की जाए और पता लगाया जाए कि कौन कौन अपराधी सक्रिय है उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष व सीओ अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर अपराधियों पर नजर रखें उन्होंने वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने के निर्देश दिए कहा कि पंचायत चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाए उन्होंने लम्बित पड़ी विवेचनाओं पर नाराजगी जाहिर की कहा कि निर्धारित समय के अंदर सभी का निस्तारण कर दिया जाए ASP औरैया शिष्यपाल ने भी कहा कि रात में गश्त बढ़ाई जाए और जो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई पड़े, उससे पूछताछ की जाए किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो उदासीन होगा उसके खिलाफ कार्रवाई तय है इस मौके पर सीओ सिटी सुरेन्द्र नाथ सीओ अजीतमल कमलेश नारायण पाण्डेय के अलावा जनपद के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

औरैया से ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने