ग्राम सभा की जमीन से कब्जा हटवाने गयी पुलिस टीम पर दबंगों ने किया हमला।
औरैया // दिबियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कमालपुर में शनिवार शाम गाँव कमालपुर में कुछ लोगों के सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत राजस्व विभाग के अधिकारियों से की गई गाँव के लेखपाल अवनीश कुमार रात आठ बजे कब्जा हटवाने पहुंचे तो उनसे कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी इसकी जानकारी पुलिस को दी गई इस पर बबीना चौकी इंचार्ज प्रमोद सागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस को देख कब्जा करने वाले दबंगों ने हमला कर दिया इसमें सिपाही प्रेमवीर को चोटें आ गईं किसी तरह पुलिसकर्मियों ने जान बचाई इस मामले में प्रमोद सागर ने बंटू, विनोद, मनोज पुत्र अमर सिंह, अरुण कुमार पुत्र राजाराम, अरविंद पुत्र कमल सिंह, बृजेश पुत्र शिवराम, रंजीत पुत्र इतवारी, बुध सिंह पुत्र रामपाल, छोटे पुत्र रामस्वरूप समेत 12 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है वहीं लेखपाल अवनीश ने विनोद कुमार पुत्र अमर सिंह, अशोक कुमार पुत्र अमर सिंह, रानी देवी पत्नी राधा कृष्ण, अनिल पुत्र बदन सिंह व 15, 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने से रोकने पर गाली गलौज व अभद्रता करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक रामसहाय पटेल का कहना है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know