संवाददाता राम सिंह हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए पवई से
पवई - सुनेही एवं देवेन्द्रनगर
श्यामाडांडा के बीच खेला गया मैंच।
पवई। स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में चल रहे स्वर्गीय पंडित दयाशंकर लटौरिया की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन दो टीमों के बीच मेंच खेला गया पहला मैच सुनेही एवं पवई( बी) के बीच हुआ जिसमें पवई टीम ने 12 ओवर मे 126 रनों का स्कोर खड़ा किया जबाब में उतरी सुने ही टीम ने 11 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली मैन आफ द योगेन्द्र जिसने सानदार पारी खेलते हुए 53 रन बनाये। दूसरा मैच श्यामाडांडा और देवेन्द्रनगर के मध्य खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी श्यामाडांडा टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 84 रनों पर ही अटक कर रह गई जबाब में देवेन्द्रनगर टीम ने 9 ओवर मे ही 85 रन बना कर जीत हासिल कर ली शिवम ने सानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट के साथ 36 रन भी बनाये जिनको मैन आफ द मैच घोषित किया । आज बुधवार को रोचक मैंच पन्ना एवं झाँसी के बीच खेला जायेगा । टूर्नामेंट में जीतेन्द्र सिंह बुन्देला,मोनू रेले जैकी अग्रवाल,बालेन्द्र पाण्डेय,संदीप खटीक, प्रीतम सिंह परमार
का सराहनीय सहयोग रहा
पवई से राम सिंह की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know