मथुरा || कोविड-19 की वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया है। यह अलग-अलग कोल्ड बॉक्स में गुरुवार को आगरा से मथुरा ले आई गई। 

*सीएमओ आफिस परिसर स्थित कोल्ड चैन रूम में इसे सुरक्षित निर्धारित तापमान पर रखा गया है। बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात कर दी गई है।*
 
यूनिसेफ के प्रतिनिधि मानवेंद्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने बीती रात गाइड लाइन चेंज कर दी। इसके तहत अब मथुरा के सिर्फ पांच स्वास्थ्य इकाइयों पर 16 जनवरी को यह वैक्सीन 500 हेल्थ वर्कर को लगाई जाएगी। पहले दिन पांच स्वास्थ्य इकाइयों पर कुल 5 सत्र होंगे। एक सत्र में 100 हेल्थ वर्कर को यह वैक्सीन लगाई जानी है। 

*वैक्सीन लगाने के लिए निडिल भी उपलब्ध करा दी गई हैं। एक व्यक्ति को एक निडिल से वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद यूज एंड थ्रो की तरह उसे फेंक दिया जाएगा। एक  वैक्सीन भरी शीशी में से 10 लोगों को ये वैक्सीन लगाई जानी है। जिन लोगों को यह वैक्सीन लगाई जानी है, वे सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों के कर्मचारी होंगे।*

उन्होंने बताया कि मथुरा स्थित मुख्य कोल्ड चैन रूम से कल 15 जनवरी को यह वैक्सीन तीन केंद्रों पर रवाना होंगी। 

*16 जनवरी के लिए जो 5 केंद्र वैक्सीनेशन के लिए चुने गए हैं, उनमें जिला अस्पताल, केडी मेडिकल कॉलेज, रामकृष्ण मिशन अस्पताल वृंदावन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुहां और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन हैं।*
----

*वैक्सीनेशन के बाद पोर्टल पर डाटा होगा अप लोड*

 
वैक्सीनेशन के लिए चयनित सभी 500 स्वास्थ्य कर्मियों को एसएमएस से सूचना 15 जनवरी को दे दी जाएगी, जिससे वे वैक्सीन लगवाने के लिए समय पर पहुंच सकेंगे। वैक्सीन लगवाने के उपरांत पोर्टल पर उन सभी का  ब्यौरा अपलोड किया जाएगा। 
-----

*वैक्सीन न लगवाने वालों की काउंसलिंग होगी*

जो लोग भ्रम में आकर वैक्सीन नहीं लगाएंगे, उनके लिए अलग से ऐप तैयार किया जा रहा है।

उनकी काउंसलिंग होगी। एप के जरिए इस वैक्सीन को लगवाने के लिए उन्हे राजी किया जा सकेगा।
----


*तीन केंद्रों पर भेजी जाएगी वैक्सीन*

केडी मेडिकल कॉलेज के लिए चौमुहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ये वैक्सीन के पैकेट भेजे जाएंगे। मथुरा से गोवर्धन के लिए जाएगी और वृंदावन में रामकृष्ण सेवा अस्पताल के लिए भी ये भेजी जानी है। वैक्सीनेशन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रारंभ करेंगे। उन्हे ऑनलाइन सभी जगह देखा जाएगा।



राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने