क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन के साथ स्वच्छता जागरुकता की पहल 



विधायक सरोज सोनकर ने व्रक्षा रोपण व फीता काटकर किया आयोजन का शुभारंभ 



बिछिया ( बहराइच )। वनग्राम बिछिया बाजार के वनांचल ग्राउंड में स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण पर जागरुकता को लेकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । आयोजन का शुभारंभ बलहा विधायक ने फीता काटकर किया । 


थाना सुजौली के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत वनग्राम बिछिया बाजार में बुधवार से स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण पर जागरुकता को लेकर स्वच्छ भारत मिशन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि रही बलहा विधायक सरोज सोनकर ने व्रक्षा रोपड़ के बाद फीता काटकर किया । विधायक सरोज सोनकर ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे दर्शकों व क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के खिलाड़ियों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरुक किया । आयोजन के विशिष्ट अतिथि रहे विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने लोगों से अपने घरों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की तथा क्रिकेट टूर्नामेंट शुभारंभ के दौरान विधायक व प्रभारी निरीक्षक सुजौली विनय कुमार सरोज के साथ गेंदबाजी व बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाएं । विधायक ने क्रिकेट कमेटी के इस आयोजन के पहल की सराहना की । उद्घाटन समारोह के बाद टूर्नामेंट का पहला मैच मझाओ टेड़िहा व आम्बा के मध्य खेला गया ।  मझाओ की टीम ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला लिया । 16-16 ओवर के मैच में आम्बा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.3 ओवर में 94 रनों पर आल आउट हो गई । आम्बा टीम के बल्लेबाजों में संदीप कुमार ने 40 व केशव ने 23 रनों का योगदान दिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी मझाओ टेड़िहा की टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हाशिल कर लिया । टीम की ओर से शिव ने 26 व रविन्द्र 22 रनों का योगदान दिया । मैन ऑफ दी मैच मझाओ टीम के जय गोविंद को दिया गया जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके । कमेटी के अध्यक्ष उवेश रहमान ने बताया कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ खेल आयोजन कराया जा रहा है । कैनवस बॉल के इस टूर्नामेंट में बहराइच व लखीमपुर की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया है । इस आयोजन में संयोजक समाजसेवी जंग हिंदुस्तानी , संरक्षक कदम रसूल , प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज , उप निरीक्षक कौसर अली कुरैशी , चन्दन नाथ , उपाध्यक्ष समीर हाशमी , सुशील गुप्ता , सरोज गुप्ता , सरोज यादव , संजय , इकरार अहमद , सीबू सलमानी , मुन्ना सोनी , लिटिल सोनी , इमरान हाशमी , ओमकार कौशल आदि मौजूद रहे ।


बहराइच से ब्यूरो हेड रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने