*त्रीदीप शर्मा  (अधिवक्ता) बने खेल भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष और  रमेश सहोर      महामंत्री हुई कार्यकारणी की घोषणा*
 आज दिनांक 31/12/2020 को विभाग संयोजक सुनील दत्त ने पंजाब प्रांत की सहमति से यह घोषणा बैठक के दौरान करी जिसमें जरनैल सिंह संरक्षक, प्रवीण कुमार भंवरी संरक्षक, त्रिदीप शर्मा प्रधान, योगेश शर्मा वरिष्ठ उपप्रधान ,विशाल दंड  उपप्रधान, मीनाक्षी उपप्रधान, रमेश सहोरे , महामंत्री, अजय कांसल सह महामंत्री, अनिरुद्ध उनियाल कोषाध्यक्ष तथा जयंत अतरिया को खेल संयोजक की  जिम्मेदारी मिली l    विभाग संयोजक सुनील दत्त शर्मा   जी ने   बताया कि खेल भारती क्रीड़ा भरती के अन्तर्गत पंजाब का संगठन है, क्रीड़ा   भरती एक खेलो का  संगठन है जिसमें युवकों को शारीरिक और मानसिक खेल के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। इसकी स्थापना पुणे (महाराष्ट्र) में वर्ष 1992 में की गई। इसका बोधवाक्य "क्रीडा से निर्माण चरित्र का, चरित्र से निर्माण राष्ट्र का " है। क्रीडा भारती का मुख्य उद्देश भारत के अन्य स्थापित खेलों के साथ स्वदेशी खेलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के परम्परागत खेलों को बढावा देना है, ताकि समाज के सभी वर्ग मैदान पर आकर खेलें तथा खेलों के माध्यम से स्वस्थ शरीर, तीक्ष्ण बुद्धि, मानसिक व संस्कार प्राप्त करें और खिलाड़ियों में राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण हो

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने