वाराणसी विकास डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से जो योजना बनाई गई है उसके अनुसार गंगा पार के सुजाबाद कोदोपुर डोमरी कटेसर रतनपुरा रामनगर आंशिक सेमरा चौरहट भोजपुर चांदी तारा नींबू पुर बहादुरपुर आदि गांव को गंगा पार बांध बन जाने के बाद बाढ़ का खतरा नहीं रहेगा.

इस संबंध में वाराणसी डेवलपमेंट अथॉरिटी के वाइस चांसलर राहुल पांडे ने बताया कि डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से बाढ़ मुफ्त एरिया को और विस्तार देने के लिए गंगा पार बांध बनाने की योजना बनाई गई है. बांध बन जाने के बाद रामनगर समेत वाराणसी गंगा पार क्षेत्र के तकरीबन 100 गांव को हर साल आने वाली बाढ़ से मुक्ति मिल जाएगी. 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने