*पशु चिकित्सा अधिकारी बाबागंज ने मुर्गी पलकों को दी जानकारी*
संवाददाता: रामकुमार यादव ब्यूरो चीफ बहराइच

रुपईडीहा बाबागंज।पशु चिकित्सा अधिकारी बाबागंज डॉक्टर प्रदीप वर्मा ने बताया कि ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत मुर्गी पालकों फार्म हाउस का गहन निरीक्षण एवं मुर्गियों के सीरम सैंपल नेजल सैंपल क्लोए कल एवं प ट्रेकियाल सैंपल लिए गए जिनको प्रयोगशाला बरेली भेजा जाएगा प्रयोगशाला के रिपोर्ट आने के उपरांत क्षेत्र में उच्च अधिकारियों के निर्देशन में फील्ड ऑपरेशन किया जाएगा साथ ही मुर्गी पालकों की फार्म में साफ सफाई चूना छिड़काव, सेनीटाइज एवं बीमार मुर्गियों को अलग करना तथा मृत होने पर पशु चिकित्सकों को तत्काल सूचित करने का निर्देश दिया गया है और साथ ही पुनः फार्म में नम क्लॉक ना डालें इसका भी निर्देश दिया गया है पशु चिकित्सक अधिकारी आम जनमानस को जागरूक रहने के लिए हेल्थ वेल्थ मीट खाने के लिए स्वच्छ पंछी का ही प्रयोग करें इसका भी निर्देश दिया गया है यदि कोई विक्रेता बीमार अस्वस्थ मुर्गी बेचता है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी नंबर 9140097409 पर सूचना दें।

बहराईच ब्यूरो हेड रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने