मजार तिराहे से सलोरी तक बनने वाले रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास व भूमिपूजन शनिवार को होगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सुबह सवा दस बजे शिलान्यास व भूमिपूजन करेंगे। विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। 750 मीटर लंबे बनने वाले इस रेल ओवरब्रिज का निर्माण करीब 52 करोड़ से होगा। फिलहाल सेना की एनओसी का अभी भी इंतजार है। आरओबी की लंबे समय से मांग की जा रही थी। इसके निर्माण से पॉलीटेक्निक के पास रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी।
सेतु निगम प्रयागराज मंडल के महाप्रबंधक आरके सिंह ने बताया कि मजार तिराहे से सलोरी तक बनने वाले रेल ओवर ब्रिज का बजट निगम को प्राप्त हो चुका है। सेना से सिर्फ एनओसी का इंतजार है। इसकी लंबाई 750 मीटर है। शिलान्यास व भूमिपूजन की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। शिलान्यास व भूमिपूजन के दौरान फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल व विधायक हर्षवर्धन बाजपेई भी मौजूद रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know