*स्कूल आवंटन के लिए आज होगी काउंसिलिंग*
श्रावस्ती। प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षकों की उपस्थिति अभी तक बेसिक शिक्षा कार्यालय में ही दर्ज की जाती थी। लेकिन इन शिक्षकों के स्कूल आवंटन की तिथि घोषित कर दी गई है। सोमवार को बेसिक शिक्षा कार्यालय में शिक्षकों के स्कूल आवंटन की काउंसिलिंग की जाएगी।
बेसिक शिक्षा कार्यालय में अब तक तैनात सहायक अध्यापकों की उपस्थिति दर्ज की जाती थी। लेकिन इन अध्यापकों को स्कूल आवंटन के लिए सोमवार को बुलाया गया है। सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक दिव्यांग महिला, 10:30 से 11 बजे तक दिव्यांग पुरुष व 11 बजे से समस्त महिला अभ्यर्थियों से स्कूल का विकल्प लिया जाएगा। जबकि 27 जनवरी को समस्त पुरुष अभ्यर्थियों से अवशेष विद्यालयों का विकल्प लिया जाएगा। इस दौरान उन्हें अपने साथ नियुक्ति पत्र, वोटर आईडी या आधार, पैन कार्ड लाना होगा। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार ने दी है।
श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know