महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ का चुनाव फरवरी में होगा। जिला प्रशासन से परामर्श के बाद छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित की जाएगी। छात्रों को यह आश्वासन सोमवार को छात्रसंघ चुनाव अधिकारी प्रो. केएस जायसवाल ने दिया। इससे पहले छात्रों का समूह चुनाव तिथि घोषित करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन में घुस गया। उस समय आईक्यूएसी की संगोष्ठी चल रही थी। चुनाव अधिकारी प्रो. केएस जायसवाल आईक्यूएसी के समन्वयक भी हैं। छात्रों की उनसे झड़प भी हुई। छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन जानबूझ कर चुनाव की तिथि नहीं घोषित कर रहा है। प्रो. जायसवाल ने छात्रों को समझाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रसंघ चुनाव कराने के पक्ष में है। इसमें जिला और पुलिस प्रशासन का सहयोग जरूरी है। वहां से अनुमति मिलते ही चुनाव तिथि घोषित कर दी जाएगी।
छात्रसंघ चुनाव के लिए हंगामा, झड़प
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know